इंदौर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री के घर पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दबिश दी है। यहां उनके चंदन नगर स्थित घर के बाहर सीआरपीएफ तैनात है। बताया जा रहा है कि गोलू अग्निहोत्री सोमवार सुबह ही दुबई से इंदौर लौटे थे। इसी दाैरान ईडी की टीम ने उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चंदन नगर थाना पुलिस को भी इस कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है।
ईडी के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर पर छापेमारी और उनकी गिरफ्तारी ने मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस कार्रवाई को उज्जैन के सट्टेबाजी कांड से जोड़कर देखा जा रहा है, जो राज्य का अब तक का सबसे बड़ा सट्टा मामला माना जा रहा है। गोलू अग्निहोत्री इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। जानकारी मिली है कि ईडी ने उनके चंदन नगर स्थित घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
गौरतलब है कि 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपये नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद किए गए थे। इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा था, जिसके पास से 500 रुपये के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी, और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी। ईडी की कार्रवाई को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, इस मामले में फिलहाल ईडी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं है।