शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली स्मार्ट मीटर परियोजना का पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गंभीरता से संचालन कर रही है। शुक्रवार तक कंपनी क्षेत्र में 10 लाख से ज्यादा अत्यानुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर पश्चिम क्षेत्र के उपभोक्ताओं, कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई दी है।
पश्चिम क्षेत्र में महू, खरगोन, थांदला, झाबुआ पूर्ण स्मार्ट मीटरकृत हो चुके हैं। वहीं शाजापुर, रतलाम शहर में 90 प्रतिशत स्मार्ट मीटरीकरण होने को हैं। इंदौर महानगर में साढ़े चार लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।