मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए लॉन्च की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रदेश की बिजली कंपनी डेढ़ हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन कराकर 1562 युवाओं को ‘ऑन द जॉब ट्रेनिंग’ के माध्यम से प्रशिक्षण दिलायेगी। साथ ही उन्हें स्टायपेंड भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, लाइनमैन, स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी), इंजीनियरिंग (सिविल/इलेक्ट्रिकल), एग्जीक्यूटिव (एचआर/अकाउंट) आदि पदों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।