विद्युत उपभोक्ता ने की भ्रष्टाचार की शिकायत तो ऊर्जा मंत्री तोमर ने चरणों में सिर रखकर मांगी माफी

मध्य प्रदेश सरकार के जन कल्याण और सुराज अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खरगोन के झिरन्या से  321करोड़ रुपये की लागत वाले 29 विद्युत उप केंद्रों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।

इस दौरान मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के निवाड़ी के देबेन्द्रपुरा में स्थापित 132/33 केव्ही विद्युत उपकेंद्र के मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से ई-लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाल फीता काटकर उपकेंद्र का लोकार्पण किया।

निवाड़ी जिले के प्रवास के दौरान ग्राम असाठी में ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों से चर्चा कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के बारे में जाना एवं उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को अविलंब समस्याओं के निराकरण के लिए दिशा निर्देश दिए।

निवाड़ी के ग्राम असाटी के पगल अहिरवार की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारी के विरूद्ध जाँच कर प्रशासनिक एवं पुलिस कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्युत उपभोक्ता अहिरवार ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत की, कि 2 वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर रखने के एवज में विद्युत विभाग के किसी अधिकारी व कर्मचारी ने 10 हजार रुपये लिए थे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। उन्होंने विद्युत उपभोक्ता से कहा कि दादाजी आपको जो भी असुविधा हुई है उसके लिए मैं आपके चरणों में सिर रखकर कर क्षमा मांगता हूँ।