मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत सिवनी स्थित मुंगवानी विद्युत केंद्र में पदस्थ जूनियर इंजीनियर जगदीश परिहार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने ठेकेदार से रिश्वत लेते पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम ने बताया कि जूनियर इंजीनियर जगदीश परिहार रिश्वत लेने के लिए एक प्राइवेट व्यक्ति नरेन्द्र बंदेल को रखा था, जिसके माध्यम से जेई रिश्वत लेता था।
ठेकेदार की शिकायत पर जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने जूनियर इंजीनियर जगदीश परिहार और नरेन्द्र बंदेल दोनों को ठेकेदार सुरेन्द्रसिंह ठाकुर से 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ग्राम खैरीटेक जिला सिवनी निवासी सुरेन्द्र पिता राजकुमार सिंह ठाकुर उम्र 37 वर्ष को मुंगवानी स्थित विद्युत केंद्र के अंतर्गत ग्राम रनवेली में किसान बादामी मालवीय के यहां ट्रांसफार व एलटी पोल लगाना था।
जिसका एसेसमेंट करने के लिए जेई जगदीश पिता यतेन्द्र परिहार ने दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की। ठेकेदार सुरेन्द्र सिंह ने इस बात की शिकायत जबलपुर पहुंचकर एसपी संजय साहू से की। इसके बाद आज मुंगवानी विद्युत केन्द्र पहुंचकर सुरेन्द्र सिंह ने जेई के कहने पर नरेन्द्र पिता शिवकुमार बंदेल उम्र 28 वर्ष को दस हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।