कार्य की अधिकता और तनाव के चलते ब्रेन हेमरेज का शिकार हुआ बिजली कर्मी, MPEBTKS ने की सहायता राशि की मांग

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मंडला सर्किल के उप संभाग निवास के अंतर्गत खीरा रफ्ता डीसी में पदस्थ सहायक लाइनमैन कन्हैया सिंह मार्को को लगभग 20 गांव की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का कार्य दिया गया है।

सहायक लाइनमैन कन्हैया सिंह मार्को के जिम्मे एलटी-एचटी लाइनों का मेंटेनेंस करना, उपभोक्ताओं की बंद बिजली को चालू करना, राजस्व वसूली करना जैसे अनेक कार्य सौंप दिए गए। कार्य की अधिकता होने की वजह से वे बेहद तनाव में थे।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि  21 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे जब वे घर पर थे, तभी अचानक उन्हें अत्याधिक सिर में दर्द होने लगा। जिस पर परिवार के द्वारा तत्काल मंडला के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए रेफर कर दिया।

कन्हैया सिंह मार्को का सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि सिर की नस दब गई है, इसकी वजह से दाहिने हाथ पैर में लकवा लग गया है। संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, अमीन अंसारी, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, लखन सिंह राजपूत, मुकेश पटेल, दशरथ शर्मा आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि विद्युत कर्मी के इलाज के लिए सहायता राशि दी जावे।