मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी ने सितंबर महीने में घोषित सभी अवकाश सहित शनिवार और रविवार की छुट्टी भी निरस्त करते हुए कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है।
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के बिजली बिल भुगतान केन्द्र सितम्बर माह में 9, 16, 23, 30 (सभी शनिवार), 10, 17, 24 सितम्बर (सभी रविवार), 19 सितम्बर (गणेश चतुर्थी) एवं 28 सितम्बर (मिलाद-उन-नबी/अनंत चतुर्दशी) को सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।
वहीं भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल ऑफिस में आईसेक्ट कियोस्क के माध्यम से कैश के जरिए बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकेंगे। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र एवं बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, आईसेक्ट कियोस्क, पीओएस मशीन एवं कलेक्शन एजेंट जैसे अनेक विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं। यहाँ पर उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कर सकते हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता कंपनी की बेवसाइट portal.mpcz.in पर बिजली बिलों का भुगतान कर सकेंगे। कंपनी द्वारा निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर उनके कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है साथ ही अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है।
गौरतलब है कि कंपनी द्वारा वितरण केन्द्र कार्यालयों में पीओएस मशीन के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकृत मीटर रीडर तथा लाइन कर्मचारी द्वारा घर-घर जाकर भी बिजली बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।