मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी के कार्मिकों को कॉर्पोरेट सैलेरी पैकेज के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कॉर्पोरेट सैलेरी पैकेज के माध्यम से लॉकर रेन्ट में छूट, दुर्घटना बीमा, ओवर ड्राफ्ट की सुविधा एवं निःशुल्क एनईएफटी/आरटीजीएस जैसे लाभ मिलेंगे।
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज की सुविधाओं के लिए स्टेट बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधन से विमर्श कर कंपनी कार्मिकों के लिये इस सुविधा को चालू कराया है। बिजली कार्मिकों के लिए बैंकिंग सेवाओं की यह बड़ी सौगात है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्मिकों को इस सुविधा से अवगत कराते हुए अधिक जानकारी के लिए वेतन खाता से जुडे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की होम ब्रांच से संपर्क स्थापित करने का आग्रह किया है।