मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रदेश की बिजली कंपनियों के कार्मिकों के लिए लागू संविदा नीति के में ऊर्जा विभाग से जानकारियां मांगी गई थीं। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने एक पत्र लिखकर कर्मचारी संगठनों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।
अपने पत्र में कंपनी ने कहा है कि मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.) एमपी पावर मैनजमेन्ट कंपनी लिमि पत्र क्रमांक 5013 दिनांक 22.09.2022. जबलपुर एवं विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी मप्र शासन ऊर्जा विभाग भोपाल का पत्र क्रमांक 7906/813026/2022/ तेरह / 04 दिनांक 19.09.2022 के विषयांतर्गत संदर्भित पत्र क्रमांक 1 के माध्यम से संदर्भित पत्र क्रमांक 2 की बिन्दु क्रमांक V में दिये गये निर्देशानुसार विद्युत कार्मिक संगठनों से चर्चा कर वर्तमान में लागू संविदा नीति में वांछित आवश्यक संशोधन तथा उनका औचित्य दर्शाते हुये प्रस्ताव 7 अक्टूबर 2022 तक प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
तत्संबंध में आपसे अनुरोध है कि कार्यालय प्रबंध संचालक (म.क्षे.) के अंतर्गत पीडीटीसी हॉल में 7 अक्टूबर 2022 शुक्रवार सुबह 12 बजे उक्त विषय पर चर्चा व सुझाव हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें।
इस संबंध में कर्मचारी संगठनों ने बताया कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कंपनी प्रबंधन ने संघ के पदाधिकारियों को विद्युत संविदा नीति में संशोधन किए जाने को लेकर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि अनेक बार ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर संविदा नीति में आवश्यक संशोधन किए जाने की मांग की जा चुकी है।