विधायक सुशील तिवारी इंदू के प्रयासों से जिला विपणन द्वारा डबल लॉक केन्द्र जबलपुर का उप केन्द्र आज मंडी प्रांगण पनागर में खोला गया है। जिसका उद्धाटन विधायक सुशील तिवारी द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने उदबोधन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक पनागर के किसानों को जबलपुर कृषि उपज मंडी से उर्वरक लाना पड़ता था, जिससे उन्हें समय एवं धन की बर्बादी होती थी। अब से पनागर के किसानों को पनागर से ही सभी तरह के उर्वरक प्राप्त हो सकेंगे।
इस अवसर शैलेष मिश्रा, अंकुर जैन, अनिल पटैल, दीनदयाल पटेल, मोनू खरे, विनय पटेल, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष आनंद साहू तथा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय कृषक तथा उप संचालक कृषि रवि आम्रवंशी सहित अन्य कृषि अधिकारी, नायब तहसीलदार, जनपद कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी विपणन संघ एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक केके पटेल एवं आर के परोहा द्वारा किया गया।