मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन का असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है। आंदोलन के चलते एक ओर जहां उपभोक्ता सेवा और विद्युत तंत्र का मेंटेनेंस बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं दूसरी ओर विभागीय आयोजनों पर भी अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है।
विद्युत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर रीजन के अंतर्गत खेली जा रही विद्युत चैलेंजर क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला हड़ताल में शामिल अधिकारी और कर्मचारी खिलाड़ियों के मैदान में न पहुंचने के चलते निरस्त कर दिया गया है। विद्युत सूत्रों का कहना है कि मैच में हिस्सा लेने वाले अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन में शामिल थे और आयोजन स्थल पर नहीं पहुंचे, जिसके कारण आज शनिवार को खेला जाने वाला निर्णायक मुकाबला स्थगित करना पड़ा।
वहीं बिजली कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विद्युत चैलेंजर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच ईस्ट ईगल इलेवन और स्टोर ड्रेगन के मध्य आज अपरिहार्य कारणवश पाण्डुताल मैदान में नहीं खेला जा सका। अब यह फाइनल मैच रविवार 22 जनवरी को प्रात: 11 बजे पाण्डुताल मैदान में खेला जाएगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता अरविन्द चौबे और विशिष्ट अतिथि जबलपुर शहर के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा व ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता नीरज कुचिया होंगे।