मध्यप्रदेश विद्युत परिवार हिन्दी समिति द्वारा हिन्दी महोत्सव 2022 का आयोजन इस बार नए स्वरूप व आकर्षक ढंग से किया जाएगा। इस बात का निर्णय आज हिन्दी समिति के अध्यक्ष एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संयुक्त सहभागिता में हिन्दी महोत्सव 2022 का आयोजन तीन दिवसीय होगा।
हिन्दी महोत्सव में तत्कालिक भाषण, लेखन व हिन्दी साहित्य, व्याकरण व भाषा विज्ञान पर केन्द्रित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं को नए स्वरूप और सहज व सरलीकृत ढंग से आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजन में विवेचना रंगमंडल के कलाकार, प्रेमचंद, हरिशंकर परसाई व सुनील गंगोपाध्याय की कृतियों पर नाट्य मंचन प्रस्तुत करेंगे। रंगकर्मी हिन्दी कविताओं की सांगीतिक प्रस्तुति देंगे।
इन प्रतियोगिताओं में जबलपुर स्थित विद्युत कंपनियों के नियमित व संविदा कार्मिकों के अलावा बाह्यसेवा प्रदाता के माध्यम से नियोजित कार्मिक भी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अखिलेश अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, शशिकांत ओझा, नुसरत सिद्दीकी, लोकेश उपाध्याय, खुशबू शर्मा, मनीषा झारिया, ऋचा अग्निहोत्री, राजीव कुमार गुप्ता, शहजादा शकील आफरीदी, रवीन्द्र अवस्थी, नारायण बहादुर क्षत्रीय, सतीश जैन, मुईद कादरी आदि उपस्थित थे।