मध्य प्रदेश के जबलपुर में सुख दुःख परिवार, मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, एमेच्योर खो-खो संघ, शिक्षक अध्यापक प्रकोष्ठ के अनेक पदाधिकारियों ने नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा मार्ग में कारसेवा की और मार्ग में फैली गंदगी को साफ कर भक्तों के लिए सुलभ रास्ते बनाए।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः 8 बजे से संत महात्माओं के सानिध्य में हरे कृष्ण आश्रम भेड़ाघाट से नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा प्रारंभ हुई, लम्हेटाघाट पर स्वच्छता अभियान के साथ पंचकोशी परिक्रमा पर निकल रहे मॉ नर्मदा भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो यह भी व्यवस्था की गई थी।
मां नर्मदा के लम्हेटाघाट तट पर स्वछता अभियान, भंडारा, प्रसाद वितरण किया गया। नर्मदा भक्त पवन तिवारी, योगेंद्र दुबे, अटल उपाध्याय, संजय यादव, गोबिंद बिल्थरे, मुकेश सिंह, आशुतोष तिवारी, संदीप नेमा, अभय उपाध्याय, अरुण चौकसे, प्रकाश सेन, सतीश चडार, रूद्र प्रताप सिंह, मुन्ना यादव, आनंद रैकवार, अशोक झारिया, बीरेंद्र तिवारी, रवि बांगड, पीएल गौतम, राजू बंटी, सुशील डोंगर, विनय नामदेव, एमएल शर्मा, केपी तिवारी, प्रकाश जैन, सुनील जैन, सुरेन्द्र जैन, प्रियांशु शुक्ला, पवन ताम्रकार, राकेश दुबे, आर्यन मिश्रा, संतोष तिवारी, सुनील राय, सुदेश पांडे, विजय कोष्टी, सोनल दुबे, डॉ एसपी तिवारी, भूपेंद्र पटेल, चूरामन गुर्जर, पंकज जयसवाल, योगेश कपूर, राम शंकर शुक्ला, बसंत क्षत्रिय ने कारसेवा कर मां नर्मदा में साबुन एवं डिटर्जेंट का उपयोग ना करने व गंदगी रोकने का प्रयास करने संकल्प लिया।