जबलपुर के लक्ष्मीबाई वार्ड के अंतर्गत भोगाद्वार फिल्टर प्लांट से कजरवारा, शिवपुरी, पुरानी बस्ती, बिलहरी, बजरंग मुहल्ला, भीटा, टेमर, पिगरी में कीड़े और चोई वाले हरे पानी की सप्लाई की जा रही है, विगत दिनों क्षेत्र की पार्षद कृष्णा दास चौधरी ने भी नगर निगम सदन में सड़ा पानी जनता को सप्लाई करने की शिकायत की थी, लेकिन अधिकारियों ने सुधार कार्य नहीं किया। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है नगर निगम के बेलगाम अफसर भी महापौर के इशारों पर काम कर रहे है। स्थानीय नागरिकों विनय दाहिया, चिंटू पाल को प्लांट के कर्मचारियों ने जानकारी दी है कि जो नई पानी की टंकी बनी है उसका पानी हरा, चोई वाला है।
नई लाइन से कनेक्शन देने के नाम पर स्थानीय जनता से 3800 रुपये की उगाही की गई है, जबकि पुरानी लाइन से कनेक्शन ट्रांसफर किए गए थे। चोई लगे पानी की सप्लाई पिछले 15 दिनों से की जा रही है, जनता ने अधिकारियों से अपनी समस्या बता कर निदान का निवेदन किया, लेकिन भोगाद्वार फिल्टर प्लांट के अधिकारी समस्या का निदान नहीं कर रहे है। अटल उपाध्याय, विनय दाहिया, चिंटू पाल, संतोष यादव, सुनील उपाध्याय, अभय उपाध्याय, अरुण प्रशांत चौकसे ने पीने के सड़े पानी की जगह साफ पानी की सप्लाई करने की मांग की है। समिति ने चेतावनी दी है की जल्द साफ पानी की सप्लाई नहीं की गई तो प्लांट के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।