मध्य प्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है, जो राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में जाकर मिलेगी। इसी यात्रा को लेकर कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल श्योपुर के काठोदी गांव पहुंचे थे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल काठोदी गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बिल बकाया होने के कारण विभाग ने गांव की लाइट काट दी है।
इसके बाद विधायक ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाया और लाइट जोड़ने के लिए कहा लेकिन जब अधिकारी नहीं पहुंचे तो वह खुद ही प्लास लेकर हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गए और बिजली लाइन जोड़ दी। हालाकि बिजली कंपनी ने दोबारा गांव की लाइट काट दी और अधिकारियों ने विधायक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के नेतृत्व में काठोदी गांव में चौपाल लगाई गई थी। इस दौरान पूरे गांव में बिजली नहीं दिखी तो विधायक ने ग्रामीणों से पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कंपनी का बिल बकाया है। किसानों का पैसा अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसालों की बुआई करने में खर्च हो गया हैं। इसलिए बिजली अधिकारियों से बिल जमा कराने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों ने तत्काल बिल जमा कराने के लिए कहा और हमारे गांव की लाइन काट दी।
वहीं बिजली अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस विधायक बिना कोई सुरक्षा उपकरण पहने ही खंभे पर चढ़ गए और बिजली जोड़ दी। ऐसे में खतरा भी हो सकता था। अधिकारियों के अनुसार गांव पर साढ़े सात लाख रुपए बिजली बिल बकाया है, इसलिए नियमानुसार ही बिजली काटी गई है।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि किसान कर्ज लेकर रबी फसल की तैयारी कर रहे हैं। ऊपर से बिजली विभाग के अधिकारी बिल जमा करने के लिए किसानों पर दबाव बना रहे हैं, जो सरासर गलत है। विधायक ने कहा कि श्योपुर का किसान पहले बाढ़ के हालातों का सामना कर चुका है। बे-मौसम बारिश से उनकी फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं। अब फसल कटकर आएगी, तब किसान बिल जमा कर पाएंगे लेकिन, मनमानी के चलते बिजली कंपनी ने उनके गांव और खेतों की बिजली सप्लाई काट दी है, जिसे मैंने जोड़ दिया है।