वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के साथ पमरे महाप्रबंधक के साथ हुई विशेष बैठक में अध्यक्ष सीएम उपाध्याय एवं महामंत्री अशोक शर्मा ने रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा, जिस पर रेल प्रशासन ने सकारात्मक कार्यवाही करते हुए निराकरण के निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में संघ अध्यक्ष व महामंत्री एवं उपस्थित संघ पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
संघ प्रवक्ता व संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि संघ अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने दयाधार नियुक्ति व मेडिकली डिकेटगराइज प्रकरणों का शीघ्र निपटारा, रनिंग स्टाफ की समस्याएँ, टिकिट चेकिंग स्टॉफ के स्थानान्तरण पर रोक लगाने, टिकिट चेकिंग स्टॉफ के रेस्ट हाउस की दुर्दशा सुधारने, टीए पर लगी रोक हटाने, ट्रेकमेन्टेनर्स को जीवन रक्षक डिवाइस व सेफ्टी वस्त्र व जूतों की आपूर्ति सुनिश्चित करने, रेल आवासो की दुर्दशा सुधारने, ट्रेकमेन्टेनर्स को कोटा के लिए भारमुक्त करने, दूरस्थ स्टेशनों पर पहुँच मार्ग दुरुस्त करने, रेल चिकित्सालयों की व्यवस्थाएं सुधारने, गार्ड काउन्सलर की नियुक्ति करने, कोविड के संक्रमण के मद्देनजर कार्य स्थलों पर समुचित सेनीटाइजेशन की व्यवस्था करने, लीव सेलरी मायलेज का भुगतान समेत अनेक समस्याएँ सुलझीं।
बैठक में पमरे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके अलबेला, सीपीओ (आईआर) रश्मि दिवाकर सीपीओ एडमिन प्रभात समेत सभी विभागों के आला अधिकारी व संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा, संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, सहायक महामंत्री एसके सिन्हा, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, राजेश पांडे, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल , अब्दुल खालिक, आरके यादव, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी आदि उपस्थित रहे।