एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार 21 जून को प्रात: 6:30 बजे से रामपुर स्थित तरंग परिसर में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया है।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि इस सामूहिक योगाभ्यास में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी एवं मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी अभियंता व कार्मिक सपरिवार भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सामूहिक योगाभ्यास भारत सरकार के आयुष विभाग द्वारा जारी कॉमन प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया जाएगा। सामूहिक योगाभ्यास योगाचार्य कालीचरण पंडा के निर्देशन में होगा।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव ने सामूहिक योगाभ्यास के प्रतिभागियों से तरंग प्रेक्षागृह परिसर में प्रात: 6:15 बजे उपस्थिति का अनुरोध किया है। बारिश की स्थिति में योगाभ्यास कल्याण भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है। योगाभ्यास के प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे परिधान में टी-शर्ट व लोअर एवं महिलाएं व बालिकाएं सलवार कमीज पहन कर आएं। सभी प्रतिभागियों से योगाभ्यास के लिए आसन लाने का अनुरोध भी किया गया है।