मध्य प्रदेश के कटनी में विद्युत कंपनी के अंतर्गत कार्य कर रही ठेका कंपनी ट्रिग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सुपरवाईजर राहुल परिहार द्वारा संचा/संधा संभाग के अंतर्गत के 66 आऊटसोर्स कर्मियों को पृथक किये जाने की कार्यवाही वृत्त स्तर से कराई गई है। जबकि उक्त कर्मचारी जो कोविड-19 के चलते अपनी सेवा पूरी निष्ठाभाव व ईमानदारी से कर रहे थे।
यूनाइटेड फोरम कटनी के अध्यक्ष अजय नामदेव ने बताया कि ट्रिग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सुपरवाईजर द्वारा कहा जा रहा है कि जो कर्मचारी सेमी स्किल्ड के तहत कार्य कर रहे हैं, उनके पास आईटीआई की मार्कशीट होना अनिवार्य है।
उनका कहना है कि पूर्व में प्राईम वन कम्पनी द्वारा नियम के अनुसार दसवीं एवं बारहवीं पास की मार्कशीट के अनुसार मीटर रीडरों की भर्ती की गई थी, लेकिन अब मीटर रीडर से सेमी स्किल्ड के तहत कार्य करने के लिये आईटीआई मांगा जा रहा है, जो पूर्णतः गलत है।
मप्र यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाई एवं इंजीनियर्स कटनी जिला अध्यक्ष अजय नामदेव ने कटनी के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना के संकट काल में सभी आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी पर यथावत रखा जाए।