मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता महाराष्ट्र व्यायाम शाला में आयोजित की गई, जिसमें पांच विकासखंड शहपुरा, कुंडम, पनागर, मझोली, जबलपुर ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम मैच में बालक वर्ग में पनागर विरुद्ध मंझौली के बीच खेला गया, जिसमें पनागर ने विजय हासिल की। द्वितीय मैच जबलपुर विरुद्ध कुंडम के बीच खेला गया, जिसमें जबलपुर विजयी रहा।
सेमीफाइनल मैच जबलपुर और शहपुरा के बीच खेला गया, जिसमें जबलपुर ने 1 पारी 8 अंक से विजय होकर फाइनल मे प्रवेश किया। फाइनल मैच पनागर विरुद्ध जबलपुर के मध्य खेला गया, जिसमें जबलपुर जिला ने पनागर को एक पारी 10 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
वहीं बालिका वर्ग में मैच कुंडम विरुद्ध पनागर के मध्य खेला गया, जिसमें पनागर ने एक पारी 2 अंक से विजय हासिल की। द्वितीय मैच शहपुरा विरूद्ध जबलपुर के बीच खेला गया गया, जिसमें जबलपुर 1 पारी 14 अंको से विजय प्राप्त। फायनल मैच जबलपुर विरुद्ध पनागर के मध्य खेला गया जिसमें जबलपुर ने 11 अंकों से विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश को को संघ के संरक्षक पंडित योगेंद्र दुबे रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश खो खो संघ के सचिव संजय यादव कोषाध्यक्ष विनोद पोद्दार, चंद्रशेखर स्वामी, उषा दुबे, वासु कोरी उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका नैंसी जैन, आफरीन शेख, अन्नपूर्णा स्वामी व शुभम काछी ने निभाई, वहीं आभार प्रदर्शन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कोच गोल्डी गुप्ता द्वारा किया गया।