मध्य प्रदेश के लोक सेवकों को IFMIS सिस्टम में ESS (Employee Self Service) प्लेटफार्म पर अपनी स्वयं की Profile अपडेशन, पारिवारिक जानकारी, नामिनेशन, आधार कार्ड पेन कार्ड, बैंक खाता आदि जानकारी पूर्ण करने के निर्देश हैं। लेकिन ESS Profile अपडेशन में वित्त विभाग की तकनीकी त्रुटियों के कारण कर्मचारियों को दिक्कतें आ रही हैं।
इसके अलावा कई अधिकारियों द्वारा ESS प्रोफाइल अपडेशन का कार्य भी पूर्ण नहीं किया गया है, जिसके चलते जबलपुर जिले में फील्ड में कार्य करने वाले एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाइजर सहित किसी भी कर्मचारियों का फरवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से मांग की है कि होली त्यौहार को देखते हुए मानवता के नाते तुरन्त कर्मचारियों को वेतन भुगतान संबंधी आदेश तुरंत जारी किया जाना चाहिए। ताकि कर्मचारी अपने परिजनों के साथ रंगों का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना सकें।