आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर में मंगलवार को महाप्रबंधक के साथ यूनियन की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक कामगार यूनियन एवं लेबर यूनियन के पदाधिकारी सम्मिलित थे। महाप्रबंधक एसके सिन्हा के साथ पहली संपन्न बैठक में अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया कि खमरिया इस्टेट की महत्वपूर्ण जगहों पर जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे इस्टेट के बाहर से आने वाले असामाजिक तत्वों की निगरानी की जा सके।
इसके अलावा निर्माणी के एनपीएस कर्मचारियों के लिए नई एप्लॉयर आईडी हेतु सहमति प्रदान की गई। महाप्रबंधक के आने के पश्चात तीव्रता से चल रही कार्यवाही के उपरांत आश्वासन दिया कि वाई एंड ई, सी ई एवं ई ई अनुभागों में लेबर की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। बोर्ड के दिशानिर्देशानुसार निर्माणी में ओवरटाइम 1 स्टेप डाउन कर एडमिन को दिया जाएगा।
वहीं महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि निर्माणी के प्रत्येक उत्पादन अनुभाग 54 घंटे कार्य करेंगे यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी अनुभागों में एलपीसी की नियमित बैठक हो एवं साप्ताहिक पीस वर्क नोटिस बोर्ड में चस्पा किया जाए। विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा उपरांत नई मशीनों को लेकर गंभीरता जाहिर करते हुए यूनियन प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक से कहा कि नई मशीनों को पास करने के पूर्व सभी प्रकार की जांच सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में अपर महाप्रबंधक शैलेश वगेरवाल, अशोक कुमार, विकास पुरवार, अमित सिंह एवं यूनियन के अरुण दुबे, आनंद शर्मा, राजेंद्र चड़ारिया, रूपेश पाठक, अमित चौबे, अर्नब दास गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, अरुण मिश्रा उपस्थित थे।