एमपी के जबलपुर में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास की अध्यक्षता में उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कृषकों को शासकीय दर एवं उच्च गुणवत्ता का उर्वरक प्रदाय कराने के लिये चर्चा की गई।
इस दौरान सभी उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि जिले में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में शासन द्वारा निर्धारित अनुपात में उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण है, किन्तु उठाव कम है।
उपसंचालक कृषि ने कृषकों से अपील किया है कि आगामी खरीफ सीजन के लिये उर्वरक का अग्रिम उठाव कर भण्डारित कर ले ताकि आगामी खरीफ सीजन में उर्वरक की कमी अथवा अन्य समस्याओं से कृषकों को निजात मिल सके।