जबलपुर में आयुध निर्माणी खमरिया में डीडीजी-डीएफयूजेबीपी राजीव जैन की अध्यक्षता में जेसीएम चतुर्थ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े अनेक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में ओवरटाइम कैलकुलेशन में एचआरएटीएएसएफए को समाहित कर एरियर भुगतान के मुद्दे पर डीडीजी ने पत्राचार करने का आश्वासन दिया और इस मुद्दे को फील्ड यूनिट रेफर करने का आदेश दिया।
वहीं विभिन्न ट्रेडों में स्टैग्नेशन की स्थिति समाप्त करने के लिए कमेटी बनाई गई थी, जिसमें तीनों यूनियन के जेसीएम सदस्य सम्मिलित थे। उन्होंने अपना पक्ष रखा और स्टैग्नेशन से प्रभावित ट्रेड पर पद संख्या बढ़ाते हुए कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसर खोले जाने पर एकमत हुए, जिसका कार्य शीघ्र ही संपन्न हो जाएगा।
इसके अलावा लंबित अनुशासनात्मक प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने का भी आश्वासन मिला है। साथ ही कोर्ट केस के नाम पर कर्मचारियों की रोकी गई पदोन्नति के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक में अपर महाप्रबंधक बीवी सिंह, डायरेक्टर डीएफयूजेबीपी एचके पैकरा के साथ जेसीएम सदस्य आनंद शर्मा, अखिलेश पटेल, राकेश रंजन, अरुण मिश्रा, गौतम शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।