Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीकजरवारा खेरमाई मंदिर से निकली जवारा शोभा यात्रा, दस हजार भक्त हुए...

कजरवारा खेरमाई मंदिर से निकली जवारा शोभा यात्रा, दस हजार भक्त हुए शामिल

जबलपुर के कजरवारा खेरमाई मंदिर समिति के अध्यक्ष नकुल गुप्ता एवं सिद्धेश्वरी मंदिर के पुजारी सुरेश तिवारी ने बताया कि खेरमाई मंदिर से जवारे की शोभा यात्रा शाम 4 बजे प्रारंभ होकर धोबीघाट डेयरीफॉर्म माई के मंदिर प्रांगण में शाम 7:30 बजे समाप्त हुई।

सुबह खेरमाई मंदिर में जवारों का पूजन अर्चन कर सामूहिक रूप से हवन आरती की गई, प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी माता महाकाली खप्पर के साथ जवारे शोभायात्रा में भक्तों को दर्शन देकर चल समारोह में युद्ध कर रही थी, पांच किलोमीटर की शोभा यात्रा में बिना चप्पल पहने बहनें-माताएं चल रहीं थीं।

इस अवसर पर समिति के मुल्लू पंडा, छोटू बाल्मिक, बल्लू दाहिया, रामचंद्र चौधरी, अटल उपाध्याय, आशीष सिंह नेगी, विनोद जायसवाल, राजू पटैल, कपूर पटेल,सहदेव गुप्ता, मंतो पहलवान, अशोक चौकसे ने खेरमाई मंदिर से निकलने वाले जवारों में शामिल सभी भक्तों, भंडारा एवं स्वागत द्वार लगाने वाले भक्तों तथा गोराबाजार थाने के पुलिस स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर