ओएफके जबलपुर की सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहले प्री क्वार्टर फाइनल का अंतिम मैच आईटी प्रोफेशनल और फ्रेंड्स क्लब की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्लब की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 80 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए आईटी प्रोफेशनल टीम 42 रन बना कर ऑल आउट हो गई। फ्रेंड्स क्लब की टीम ने 38 रन से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच अमोश एडवर्ड ओमी को दिया गया, जिन्होंने मात्र 13 रन बनाए और 3 विकेट लिए।
प्रतियोगिता का दूसरा रोमांचक मैच एमपी पुलिस और सिद्ध बाबा 11 की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे सिद्ध बाबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए एमपी पुलिस की टीम 59 रन ही बना सकी। सिद्ध बाबा की टीम ने 15 रनों से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच मनीष को दिया गया, जिन्होंने मात्र 6 रन देकर 5 विकेट लिए।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल गुप्ता संयुक्त महामंत्री एस.के.यूनियन एवं केंद्रीय संरक्षा समिति सदस्य भूपेंद्र कुमार बाबू रहे। निर्णायक की भूमिका में आनंद शर्मा, अनुपम भौमिक, विद्यापति श्रीवास्तव थे और मंच संचालन हृदेश यादव ने किया।
प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन में अखिलेश पटेल, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, सुधीर कुमार, ज्ञान प्रकाश शर्मा, शीर्षेंदु गांगुली, सचिन, उदय जायसवाल, कुलदीप सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश रावत, केपी सिंह, जस्टिन, सौरभ इलियास, निखिल यादव, प्रमोद पाली, जीवन सिंह, राहुल पटेल, हरी झारिया, हरी बर्मन, धर्मेंद्र कोरी, अजय पुरी आदि का सहयोग रहा।