ओएफके जबलपुर की सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच अंतरानुभागी एफ-9 और ए-8 अनुभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ए-8 की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 86 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए अति रोमांचकारी मैच में अंतिम गेंद पर एफ-9 की टीम ने लक्ष्य को हासिल कर जीत प्राप्त की। एफ-9 की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच पंकज को दिया गया, जिन्होंने 34 रन बनाए।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच ए-1 और ए-4 अनुभाग टीमों के बीच खेला गया, जिसमे ए-1 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए ए-4 अनुभाग की टीम 46 रन ही बना सकी, ए-1 की टीम 69 रनो से विजयी हुई। मैन आफ द मैच जसवंत को दिया गया, जिन्होंने 47 रन बनाए और 2 विकेट लिए।
आयोजन के मार्गदर्शक अरुण दुबे, आनंद शर्मा, अमित चौबे एवं मैच के मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीसी कुमार एवं अनुभाग प्रमुख एसए4 भानू प्रताप सिंह, अनुभाग प्रमुख एफ-9 सुशील कोरी, स्कोरर मुकेश विनोदिया रहे।
प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन में हृदेश यादव, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, राजीव रंजन, धर्मेन्द्र रजक, राहुल चौबे, आंनद तिवारी, चंद्र शेखर सिंह, रवि चंद्रा,अनुज मिश्रा, सुनील खत्री, जीवन सिंह, उदय जायसवाल, रवि कांत मिश्रा, प्रीतम सिंह, कुणाल कुंभारे, अनुज सिन्हा, राम रतन विनोदिया, मुकेश पाण्डेय, शिवम शुक्ला, पंकज साहू, विमल कांत, हेमंत, दीपक सिंह आदि का सहयोग रहा।