जबलपुर में ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला अंतरानुभागी क्वार्टर फाइनल मैच एफ-9 और स्टोर अनुभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टोर अनुभाग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में राहुल पाठक के 35 रनो की मदद से 87 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए एफ 9 की टीम 61 रन बना कर ऑलआउट हो गई। स्टोर अनुभाग की टीम ने 26 रनो से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रवीण श्रीवास्तव ने 3 विकेट लिए वही मैन आफ द मैच राहुल पाठक को दिया गया।
प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ए-1 अनुभाग और एफ-4 अनुभाग टीमों के बीच खेला गया, जिसमें एफ-4 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में ए-1 अनुभाग की टीम 60 रन बना कर ऑल आउट हो गई। एफ-4 अनुभाग की टीम 12 रन से विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। मैन आफ द मैच पंकज साहू को दिया गया, जिन्होंने 15 रन बनाए और 2 महत्वपूर्ण कैच लिए। निर्णायक की भूमिका में आनंद शर्मा, विद्यापति श्रीवास्तव रहे।
अरूण दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईएनडीडब्ल्यूएफ के मार्गदर्शन में तथा मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार ज्ञानी रजक, एफ 4 अनुभाग प्रमुख प्रकाश श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, शशि प्रकाश खाका रहे। प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन में आनंद शर्मा, अमित चौबे, सतीश त्रिपाठी, अनुपम भौमिक, महेंद्र रजक,,मुकेश विनोदिया, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, धर्मेन्द्र रजक, धर्मेंद्र कोरी, दुर्गेश सोनी, अमित मिश्रा, जीवन सिंह, कुणाल कुंभारे, सौरभ एलियास, राहुल पटेल, सुधीर कुमार, हिमांशु मिश्रा, जस्टिन, अनुज सिन्हा, दीपक सिंह, राम रतन विनोदिया आदि का सहयोग रहा।