जबलपुर में ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच अनंत हॉस्पिटल यंग हीरोज और इंडिगो पेंट्स की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए अनंत हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 78 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए इंडिगो पेंट्स की टीम 60 रन ही बना सकी। अनंत हॉस्पिटल की टीम ने 18 रन से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच आदर्श को दिया गया।
प्रतियोगिता का दूसरा रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच फ्रैंड्स क्लब और सिद्ध बाबा-11 की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सिद्ध बाबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए फ्रैंड्स क्लब की टीम 67 रन ही बना सकी। सिद्ध बाबा की टीम ने 40 रनों से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच रॉबिन कठेरिया को दिया गया। जिन्होने महत्वपूर्ण 38 रन बनाए और 4 विकेट लिए।
यूनियन के मार्गदर्शक अरुण दुबे आनंद शर्मा की अध्यक्षता में मैच खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुभाग प्रमुख ए-7 दयानंद हराले, अजय राजपूत, अमित चौबे रहे। निर्णायक की भूमिका संजय विस्वे, रंजीत रॉय ने निभाई।
सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, महेंद्र रजक, मुकेश विनोदिया, राजीव रंजन राय, कोरी, राम जी, भूपेंद् कुमार, रवि चंद्रा, अनुज मिश्रा, सुनील खत्री, ज्ञान प्रकाश शर्मा, उदय जायसवाल, चन्द्र शेखर सिंह, प्रमोद पाली, जीवन सिंह, हरी बर्मन, सौरभ एलियास, जस्टिन, हिमांशु, राहुल, कृष्णा, पवन, दीपक सिंह, सुनील नायक, हेमंत, अनुज सिन्हा, सुधीर कुमार, राम रतन विनोदिया आदि का सहयोग रहा।