जबलपुर ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेला गया ओपन फाइनल मैच फार्मा-11 और अनंत हॉस्पिटल की टीमों के बीच खेला गया,ल। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अनंत हॉस्पिटल निर्धारित 10 ओवरों में 40 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए फार्मा-11की टीम ने लक्ष्य को 6.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। फार्मा-11 की टीम ने 7 विकेटों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मैन आफ द मैच महेश को दिया गया। जिन्होने मात्र 2 रन देकर महत्त्वपूर्ण 3 विकेट लिए।
प्रतियोगिता का अंतर अनुभागीय फाइनल मैच सिक्योरिटी अनुभाग और एफ4 की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें एफ4 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवा कर 64 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए अंतिम ओवर तक चले टक्कर के मुकाबले में सिक्योरिटी की टीम 6 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सिक्योरिटी की टीम 4 विकेट से विजय प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की। मैन आफ द मैच अंतिम ओवर खेलने वाले जेके तिवारी को दिया गया।
अंतर अनुभागीय टूर्नामेंट के सर्वोत्तम बैट्समैन सिक्योरिटी से सुधीर रहे।
अंतर अनुभागीय टूर्नामेंट के सर्वोत्तम गेंदबाज दिनेश रहे। अंतर अनुभागीय टूर्नामेंट के मैन आफ द सीरीज दीपक रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आयुध निर्माणी खमरिया के महाप्रबंधक एसके सिन्हा, अध्यक्षता ल आलोक मिश्रा संयोजक मध्य प्रदेश डिफेंस काउंसिल, यूनियन के मार्गदर्शक अरूण दुबे जेसीएम-2 मेंबर उपाध्यक्ष INDWF, विशिष्ठ अतिथि नीलेश अवस्थी पूर्व विधायक पाटन रहे।
प्रतियोगिता के संयोजक आनंद शर्मा महामंत्री सुरक्षा कर्मचारियों यूनियन सहसंयोजक हृदेश यादव, यूनियन के अमित चौबे, अनुपम भौमिक, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, गुरप्रीत सिंह, गजेन्द्र पाल, मुकेश विनोदिया, राजीव रंजन राय, रुद्र राहुल चौबे, जीजो जैकब, आशीष तिवारी, धर्मेंद्र रजक, टी रॉबिन, विद्यापति श्रीवास्तव, संजय बिस्वे, आनंद तिवारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि चंद्रा, अनुज मिश्रा, सुनील खत्री, भूपेंद्र कुमार, सौरभ इलियास, शारदा प्रसाद, धर्मेंद्र कोरी, दुर्गेश सोनी, कुणाल कुंभारे, चन्द्र शेखर सिंह, निखिल यादव, अमित मिश्रा, कवर पाल, रमेश यादव, ज्ञान प्रकाश शर्मा, हेमंत, हरी बर्मन, हरी झरिया, सचिन दुबे, उदय जायसवाल, राहुल पटेल, सुधीर सिंह, अविनाश सिंह, मुकेश पांडे, अजब सिंह भातरा, हिमांशु मिश्रा, जस्टिन केरकेट्टा, अनुज सिन्हा, दीपक सिंह, राम रतन विनोदिया, अजीत तिवारी, मिहिर भौमिक आदि का सहयोग रहा।