मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में बिजली कर्मियों की मांगों को लेकर जन जागरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला नरसिंहपुर के करेली में जन जागरण सभा का आयोजन किया गया।
जन सभा में मांग की गई है कि 1 सितंबर 2000 को कांग्रेस के शासनकाल में विद्युत मंडल में अनुकंपा नियुक्ति पर अस्थाई रोक लगाई गई थी, उसे हटाया जाए और सभी अनुकंपा आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दी जावे। संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 22 वर्षों से अनुकंपा आश्रित विद्युत मंडल कंपनी प्रबंधन के चक्कर लगा रहे हैं, जिसे देखते हुए यथाशीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए।
इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों के लिए मानव संसाधन नीति बनाकर बिजली कंपनियों में संविलियन किया जाए। कंपनी के सभी संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण किया जाए। वहीं नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट दिया जाए।
जन जागरण सभा में संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, अरुण मालवीय, आजाद सकवार, सुरेंद्र मिश्रा, संदीप यादव, सुनील ठाकुर, सावन पटेल, बृजेश ठाकुर, जितेंद्र गोडसे, उदय कसाना, सुबोध विश्वकर्मा, कोमल पावक, सुनील विश्वकर्मा, हरीश रघुवंशी, देवेंद्र पटेल, प्रदीप फौजदार, सूर्या पटेल आदि उपस्थित रहे।