विचारधाराएं संगठन को आगे बढ़ाती हैं, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा को लेकर कार्यरत सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) खमरिया को आयुध निर्माणी के कर्मचारियों के भविष्य के प्रति कर्तव्य बोध है। साथ ही यूनियन मजदूर एकता एवं कर्मचारी जागृति पर भी कार्य करती रही है।
इंटक की इसी विचारधारा से प्रभावित होकर आज मंगलवार को आयुध निर्माणी के अनेक कर्मचारियों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। संगठन के प्रति विश्वास व्यक्त हुये मुकेश सिंह, यम बहादुर थापा, विजय, अभिषेक साहू, गणेश वारंगे, कृष्णा, मोनू, रोहित, विनोद, नरेंद्र, सचिन, निर्मल, फाजिल, मुकेश गंगवार, मनमोहन तथा उंजियाला मिंज ने सुरक्षा कर्मचारी यूनियन की सदस्यता ग्रहण की, जो कि अलग-अलग सेक्शन के कर्मी हैं।
यूनियन ने नए सदस्यों के पदभार ग्रहण करने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन की सदस्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर यूनियन के अरुण दुबे उपाध्यक्ष आईएनडीडब्ल्यूएफ, महामंत्री आनंद शर्मा, महेंद्र रजक, अखिलेश पटेल, अमित चौबे, अनिल गुप्ता, धर्मेंद्र रजक, हृदेश यादव, जीवन सिंह गुरमीत सिंह एवं मुकेश विनोदिया आदि उपस्थित रहे।