पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक एवं रेल मजदूर संघ की मुख्यालय पीएनएम की दो दिवसीय बैठक आज 12 अप्रैल 2023 को आयोजित हुई, जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने रेल कर्मचारियों की दर्जनों समस्याओं को पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा, जिस पर महाप्रबंधक ने संघ को आश्वासन देते हुये एवं त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में सेफ्टी कैटेगरी के पदो को भरने कर्मचारियो को पर्याप्त रेस्ट देने, कॉलोनियों व रेल आवास की सफाई मरम्मत पुताई व पानी व्यवस्था दुरुस्थ करने रनिंग व कर्मचारियों की समस्याओ पर त्वरित कार्यवाही करने मेडीकल क्षतिपूर्ति केसो को स्वीकृत करने, रक्षक टाईम प्रोटेक्शन डिवाइस देने रेल अस्पतालों में रेल कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं को दूर करने नये रेल आवास उपलब्ध कराने इंजीनियर विभाग के सामान के लिए वाहन देने, ट्रेक मेन्टेनर्स की समस्याओं का समाधान करने, रनिंग स्टॉफ की प्रताड़ना रोकने, चिकित्सा विकोटीकृत कर्मचारियो के आश्रितो को नियमानुसार नियुक्ति करने कोटा मंडल में निर्धारित बैठक कराने, 20 प्रतिशत एलडीसीई कोटे के 5 का चयन करने, ईएसएम के विभागीय कोटे के खाली पदो को भरने, सुपरवाइजरों का अपग्रेडेशन करने लेखा कर्मचारियों के पुर्ननियोजन करने, कार्य स्थान पर महिलाओं के शोषण संबंधी केसों का निराकरण करने, वंदेभारत ट्रेन के अनुरक्षण के लिए आवश्यक पदों को सृजित करने आदि ज्वलंत मुद्दो पर विस्तृत चर्चा उपरांत निराकरण की कार्यवाही की व्यवस्था व आश्वासन मिला।
बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश परिहार, संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, आरके शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, एसएन शुक्ला, एसके गुप्ता, मंडल सचिव डीपी अगवाल, अब्दुल खालिक, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, बीएल मिश्रा, अमृत कौर, श्रीमति कुन्ती चौहान, अशोक सिन्हा, आरए सिंह, हर्ष वर्मा, अशोक पाठक, अनिल सैनी आदि समेत जोन के आला अधिकारी मौजूद रहे।