मध्य प्रदेश में 20 जनवरी तक स्थगित हुआ बिजली कर्मियों का आंदोलन

मध्य प्रदेश के बिजली कार्मिकों के संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में 6 जनवरी से जेल भरो आंदोलन और 7 जनवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल का ऐलान किया था। लेकिन प्रदेश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को देखते हुए और प्रमुख सचिव ऊर्जा से लंबी चर्चा के उपरान्त फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और 11 एवं 12 जनवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए 20 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यदि बिजली कंपनियों के आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में 20 जनवरी 2023 की मध्य रात्रि से आंदोलन निरन्तर जारी किया जावेगा।

संघ के शम्भू नाथ सिंग, हरेन्द्र श्रीवास्तव, अरुण ठाकुर, शिवराज सिह, राहुल मालवीय, प्रदीप द्विवेदी, व्हीकेएस परिहार, लोकेन्द्र श्रीवास्तव, दुर्गेश दुबे, अजय कश्यप, आजाद सकवार, अरुण मालवीय आदि वार्ता में उपस्थित थे। सभी आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारी इसी तरह से ध्यता बनाये रखें।