मध्य प्रदेश में बिजली संकट की आहट के बीच प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर की एक अंधेरी सड़क पर भैंस घुमाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री तोमर अपनी कार्यशैली के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऊर्जा मंत्री एक भैंस के गले में बंधी रस्सी पकड़े उसे घुमाते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है। यह वीडियो रविवार रात है जब वे यहां आए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुये 30 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक अंधेरे में डूबी सड़क पर ऊर्जा मंत्री भैंस के गले में बंधी रस्सी को अपने हाथ में थामे हुये हैं और वे भैंस को लिए चले जा रहे हैं।
इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले भी उनके साथ चल रहे हैं। मंत्री जी ट्रैफिक को हटाते हुए जा रहे हैं और भैंस को घुमाते हुए वहां उपस्थित लोगों से मजाक भी करते जा रहे हैं। अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।