एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 22 से 24 दिसंबर तक 43 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 दिसंबर को प्रात: 10.00 बजे नयागांव स्थित विद्युत हॉस्टल में होगा।
14 टीमों के भाग लेने की संभावना
प्रतियोगिता में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, जबलपुर क्षेत्र, सागर, रीवा, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर व टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर सहित कुल 14 टीमों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में टीम इवेंट के साथ व्यक्तिगत एकल खिताब के लिए मैच खेले जाएंगे। पिछली अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता इंदौर व उपविजेता केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम रही थी।
राउंड रोबिन लीग आधार पर खेली जाएगी प्रतियोगिता
पूरी प्रतियोगिता राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेजी जाएगी। जिसमें आपस में सभी टीमें एक दूसरे के विरूद्ध खेलेंगी। प्रत्येक टीम के तीन खिलाड़ी अपनी टीम की ओर से मैच में उतरेंगे। अंक तालिका में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली टीम विजेता होगी और इसके बाद अंक अर्जित करने वाली टीम क्रमश: उपविजेता व द्वितीय उपविजेता होंगी। एकल मुकाबले में प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के टेबल टेनिस प्रभारी अनूप सिंह चौहान, पंकज खत्री व महेश चंद बलोदी निर्णायक भी भूमिका निभाएंगे।
केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम घोषित
प्रतियोगिता के लिए केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने पांच सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। टीम इस प्रकार है- हितेश परमार, ख्वाज़ा तबरेज़ चौधरी, पंकज खत्री, अनूप सिंह चौहान, महेश चंद बलोदी। पंकज खत्री टीम के मैनेजर होंगे।