मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत सीहोर में बिजली चोरी पकडऩे गए जूनियर इंजीनियर एवं उनकी टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बिजली चोरी के आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जूनियर इंजीनियर को उठाकर कुएं में फेंक दिया और मोबाइल भी छीन लिया। इतना ही कुएं में लटके बिजली अधिकारी को ग्रामीणों ने पत्थर भी मारे।
वहीं पिटाई से बचने के लिए अन्य कर्मचारी जान बचाकर भागे तो ग्रामीणों ने उन्हें लाठी और डंडा लेकर खदेड़ दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जब्त सामान भी छुड़ा लिया। बिजली अधिकारी वहां से बामुश्किल जान बचाकर वहां से निकल कर सीधे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीहोर के इछावर के ढाबला माता गांव में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर इछावर बिजली वितरण केंद्र के जूनियर इंजीनियर चंद्रशेखर सिंह, लाइनमैन और हेल्पर के साथ गांव पहुंचे थे। टीम ने सज्जनसिंह पिता नंदसिंह, भोजराज पिता रमेश परमार और कैलाश पिता देवीसिंह के चोरी से चल रहे पंप के कनेक्शन को काटा और पंप को जब्त कर लिया। बिजली विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना मिली तो आरोपी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद करने लगे।
इसी दौरान आक्रोशित आरोपियों ने पास खड़े जूनियर इंजीनियर को कुएं में फेंक दिया। अधिकारी के कुएं में गिरते ही ग्रामीणों ने पत्थर भी फेंके। वहीं बिजली अधिकारी का कहना है कि हमलवारों ने उसे कुएं में फेंक दिया था। मैं कुएं में पत्थर पकड़े हुए था और वो लोग पत्थर फेंक रहे थे। मेरे साथियों को भी डंडा लेकर मारने दौड़े। उनके जाने के बाद बमुश्किल बाहर निकल पाया। बदमाशों ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया और जब्त सामान भी ले गए हैं। इछावर थाने में बिजली अधिकारी की रिपोर्ट पर 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।