मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदेश में बढ़ते लोड के मद्देनजर 400 KV सब-स्टेशन आष्टा में 315 MVA क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। गत दिवस इस पावर ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया।
मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता अतुल जोशी ने बताया कि इस 400/220 KV वोल्टेज लेवल के 315 MVA क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के उर्जीकृत होने से भोपाल, उज्जैन और इंदौर सहित संपूर्ण मालवा की पारेषण क्षमता को मजबूती मिलेगी। इस ट्रांसफार्मर के ऊजीकरण होने से मध्यप्रदेश, सेंटर ग्रिड से अधिक मात्रा में पावर प्राप्त कर सकेगा।
पूर्व में सिहोर जिले का लोड बढ़ने से जैतपुरा (इंदौर), भोपाल आदि से विद्युत पारेषण हुआ करता था, लेकिन अब इसकी आपूर्ती आष्टा से ही हो जाया करेगी। इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना से जैतपुरा (इंदौर) देवास, चापड़ा, शुजालपुर, मुगलिया छाप क्षेत्रों में भी भरोसेमंद विद्युत का पारेषण होगा, जिससे कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत उचित वोल्टेज पर प्राप्त हो सकेगी।
इस नये 315 MVA के पावर ट्रांसफार्मर के उर्जीकृत होने से संपूर्ण मालवा क्षेत्र की पारेषण क्षमता एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है, अब सिहोर जिले की कुल ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी बढ़कर 2251 MVA की हो गई है।
सिहोर जिले में मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने 10 अति उच्चदाब सब-स्टेशनों से विद्युत पारेषण करती है, इसमें 400 KV का एक सब-स्टेशन आष्टा, 220 KV का एक सब-स्टेशन बुधनी तथा 132 KV के 8 सब-स्टेशन आष्टा, सिहोर, शाहगंज, इच्छावर, श्यामपुर, विलकिसगंज, गोपालपुर एवं नसरूलागंज शामिल है।