मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि नियमित कर्मी, संविदा कर्मी एवं आउटसोर्स कर्मी उपभोक्ता सेवा को सर्वोपरि मानते हुए भरी बरसात में लगातार मेंटेनेंस का कार्य, राजस्व वसूली, उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण के लिए फाल्ट का सुधार करने जैसे जोखिम के कार्य बरसते हुए पानी में भीग कर कर रहे हैं।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन और अधिकारियों द्वारा लाइनमैनों को न तो बरसाती दी जा रही है न ही टूल बैग दिया जा रहा है, जबकि एरिया स्टोर में टूल बैग हजारों की तादाद में ताले में रखे हुए हैं। बिना बरसाती और टूल बैग के कार्य करने पर कर्मियों के साथ हर समय जान का जोखिम बना रहता है।
संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, टी डेविड, राम शंकर, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र मेश्राम आजाद सकवार, जगदीश मेहरा, विनोद दास, लखन राजपूत, अमीन अंसारी, हीरेंद्र रोहिताश, मदन पटेल, वीरेंद्र विश्वकर्मा, मदन पटेल, दशरथ शर्मा आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से बरसाती और टूल बैग देने की मांग की है।