MPEBTKS की मांग: जान का जोखिम उठाकर बारिश में करंट का कार्य करने वाले लाइनमैनों को जल्द दी जाए बरसाती

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के प्रबंधन से मांग की है कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है, जिसके चलते बिजली गुल होने के मामले भी बढ़ गए हैं। ऐसे में बारिश के दौरान जान का जोखिम उठाकर करंट का कार्य करने वाले लाइनमैनों को यथाशीघ्र बरसाती दी जाए।

उन्होंने कहा कि सभी बिजली कंपनियों के नियमित, संविदा तकनीकी कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार विद्युत तंत्र को चलाएमान रखे हुए हैं। उपभोक्ता सेवा को सर्वोपरि मानने वाले जांबाज साथियों का ध्यान सभी कंपनी प्रबंधन को रखना चाहिए।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो या कोई भी मौसम हो सभी वर्ग के तकनीकी कर्मचारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की बंद बिजली को चालू करते हैं। इसके अलावा लाइनों का मेंटेनेंस का कार्य करते हैं, भरी बरसात में पानी में भीगते हुए कार्य करते हैं।

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, आजाद सकवार, सुरेंद्र मेश्राम, विनोद दास, हीरेंद्र रोहिताश, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, अमीन अंसारी, राजेश यादव, पीके मिश्रा आदि ने सभी विद्युत कंपनियों के प्रबंध संचालकों से मांग की है कि नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों को तत्काल बरसाती प्रदान की जाए।