मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार 5 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे बिजली कर्मियों का तीन सूत्रीय मांगपत्र प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के मुख्य अभियंताओं को सौंपा जायेगा।
तीन सूत्रीय मांगपत्र में मांग की गई है कि आउटसोर्स कर्मियों का बिजली कम्पनियों में संविलियन कर उनके लिए मानव संसाधन नीति बनाई जावे, संविदा बिजली कर्मियों का नियमितीकरण कर वर्ष 2013 के भारतीय जनता पार्टी के जन संकल्प को पूरा किया जावे और नियमित कर्मचारी को फ्रिंज बेनिफिट दिया जावे।
तकनीकी कर्मचारी संघ पदाधिकारियों के द्वारा चचाई, श्री सिंगाजी, सारणी, बिरसिंहपुर, सिरमौर, जनरेशन पावर हाउस, पश्चिम क्षेत्र कंपनी इंदौर, उज्जैन, मध्य क्षेत्र कंपनी भोपाल, ग्वालियर, पूर्व क्षेत्र कंपनी सागर, रीवा, शहडोल क्षेत्र के मुख्य अभियंता एवं जबलपुर मुख्यालय शक्ति भवन बेरियर के समक्ष सीजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन पावर मैनेजमेंट कंपनी, जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 3 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा जावेगा।
संघ के रमेश रजक, केएन लोखंडे, एसके मोरिया, एसके शाक्य, जेके कोस्टा, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, सुरेंद्र मेश्राम, आजाद सकवार, विनोद दास, राजेश शरण, इंद्रपाल सिंह, जगदीश मेहरा, हेमन्त पाचे, प्रीतम सेन, शीतल चौधरी, रविकांत विश्वकर्मा ,कमलेश ओझा आदि ने 3 सूत्रीय ज्ञापन पत्र को सौंपने के लिए आउटसोर्स कर्मियों, संविदा कर्मियों और नियमित कर्मियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।