मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों से रबी सीजन में किसानों को घोषित अवधि में बिजली की बेहतर आपूर्ति के सभी प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने कहा कि रबी के बढ़ते लोड का प्रबंधन इस प्रकार से किया जाए कि किसानों को हर हालत में घोषित अवधि में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो।
उन्होंने मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब तथा जले ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाएँ। जहाँ बार-बार वितरण ट्रांसफार्मर फेल होते हैं, ऐसे स्थान को चिन्हित कर तकनीकी खामियों को दूर किया जाए। आवश्यकता होने पर लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, जिससे विद्युत प्रदाय बाधित नहीं हो।
कंपनी के एमडी मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों को सचेत किया कि सुरक्षा उपकरणों के बिना लाइन कर्मचारियों से निर्माण का कार्य न कराया जाए। लाइनकर्मी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने में लापरवाही नहीं बरतें। बैठक में राजस्व संग्रहण पर विशेष जोर दिया गया तथा मीटराइजेशन कार्यों की भी समीक्षा की गई।
प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि रबी सीजन में सिंचाई के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन प्राथमिकता के साथ जारी किए जाएँ। उन्होंने वितरण हानियाँ कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को भी कहा।
रबी सीजन में ट्रांसफार्मर की कोई कमी नहीं
जले एवं खराब ट्रांसफार्मर बदलने के काम की समीक्षा में स्पष्ट किया गया कि सभी एरिया स्टोर और सभी संभागों में ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। पात्रता वाले ट्रांसफार्मर कम से कम समय में बदले जा रहे हैं।
बैठक में वितरण ट्रांसफार्मर की खराबी की दर आदर्श रूप से 5 प्रतिशत से कम रखने के निर्देश दिए गए। समाधान योजना का लाभ नियमानुसार उपभोक्ताओं को दिलाने, बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ सघन अभियान चलाने तथा विजिलेंस एवं बीआई सेल शंका के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करने को भी कहा गया।