मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक (एसटीसी) संभाग विदिशा जीएल सिंह के निजी वाहन के ड्रायवर द्वारा शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो व्यक्तियों पर वाहन चढ़ाये जाने के कारण कंपनी द्वारा जीएल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अनुबंधित किराये के वाहन के ड्राइवर की सेवाएँ भी समाप्त कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि वाहन दुर्र्घटना के समय उप महाप्रबंधक जीएल सिंह वाहन में मौजूद थे। उक्त वाहन दुर्घटना में घायल दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना संज्ञान में आते ही प्रथम दृष्टया उप महाप्रबंधक एसटीसी द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय छोडऩे के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये उन्हें निलंबित कर दिया है।
वहीं वाहन चालक को शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का दोषी मानते हुए कंपनी द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई है। कंपनी ने उक्त वाहन दुघर्टना में कथित मृत हुए व्यक्तियों के परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुख जताया है।