एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 44 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में आज 13 दिसंबर से किया गया है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में महिलाओं की बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम व टेनीक्वाईट स्पर्धाएं लीग कम नाक आउट आधार पर होंगी।
प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, जबलपुर क्षेत्र, इंदौर क्षेत्र, भोपाल क्षेत्र, ग्वालियर क्षेत्र व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता प्रात: 11.00 बजे रामपुर परिसर स्थित ज्योति क्लब में करेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर टीम की घोषित कर दी गई है। केन्द्रीय कार्यालय की ओर से कैरम स्पर्धा में मनीषा गौतम व चेतना नेगी, शतरंज में अमृता शिवहरे व दीपाली श्रेया दुबे, बैडमिंटन में विद्या झारवाड़े व निकिता सिद्धा, टेबल टेनिस में रीतू पटेल व डा. सरिता बदलानी और टेनीक्वाईट में नीता पटेल व अंजनी देशमुख प्रतिनिधित्व करेंगी। डा. सरिता बदलानी टीम की मैनजर होंगी।