मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा को बिजली कर्मियों की मांगों से संबंधित तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा ने तकनीकी कर्मचारी संघ प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि आप तकनीकी कर्मी जो लगातार विद्युत का कार्य करते हैं, जोखिम का कार्य करते हुए अनेक लाइनमैनों के साथ करंट लगकर दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन मध्यप्रदेश शासन एवं कंपनी प्रबंधन के द्वारा आउटसोर्स तथा संविदा कर्मियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे विद्युत कर्मी सुरक्षित रहें।
इसके अलावा नौकरी पर रहते मृत हुए बिजली कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति भी नहीं दी जा रही है। वहीं जोखिम का कार्य करने वाले बिजली कर्मियों का उनका बीमा भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हम शीघ्र ही आपका तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
एस अवसर पर सुधीर खरे, सुरेश कोष्ठा, मधुबाला श्रीवास्तव और तकनीकी कर्मचारी संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, राजेश शरण, अरुण मालवीय, सुरेंद्र मेश्राम, आजाद सकवार, पुरुषोत्तम पटेल, शिव दत्त तिवारी, मुकेश पटेल, राजेश यादव, संदीप दीपांकर, इंद्रपाल सिंह, हेमंत पाचे आदि उपस्थित थे।