मध्यप्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों को बिजली चोरी से हर साल करोड़ों के राजस्व की हानि होती है। इस दौरान बिजली चोरी रोकने के लिये तैनात की गई कंपनी की टीमों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनायें भी आम हैं।
अब प्रदेश सरकार ने बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने और विद्युत कार्मिकों के साथ होने वाली मारपीट को रोकने के लिये तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में विद्युत पुलिस थाने खोले जाने की तैयारियां शुरू कर दी है। ताकि विद्युत कंपनियों के अमले को स्थानीय पुलिस की मदद का इंतजार न करना पड़े। इसके बाद विद्युत कंपनियों की अपनी पुलिस हो जायेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग ने तीनों विद्युत वितरण कंपनियों मध्य, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र के प्रबंधन को पत्र लिखा है। पत्र में प्रदेश शासन द्वारा तीनों विद्युत वितरण कंपनियों से उनके कार्यक्षेत्रों में इन थानों की स्थापना के संबंध में परीक्षण कर थाने के लिए उपयोग होने वाली जमीन का आंकलन करने के लिए कहा गया है।