जबलपुर में आयुध निर्माणी खमरिया की कोआपरेटिव सोसाइटी में नई प्रबंध समिति के बनने के पश्चात विगत 2 महीनों से अंशधारियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें समय पर लोन नहीं दिया जा रहा है। एफडी, एमआईएस, रेकरींग की ब्याज दर कम कर दी गई है, लोन की लंबी लाइन लगने से कर्मचारियों परिवारों की शादियों में, नये मकानों को बनाने में, लंबी बिमारी से ग्रसित और विभिन्न प्रकार के खर्चे करने में असुविधा हो रही है। जबरन थोपी गई अनिवार्य जमा योजना का हर अंशधारी विरोध कर रहा हैं।
सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक ने पत्र लिखकर अध्यक्ष सोसाइटी को अवगत कराया है कि यदि उचित कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यूनियन के आनंद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, अनुपम भौमिक, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, राकेश जैसवाल, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, मुकेश, जीजो सी जैकब, विनोदिया मुकेश कुमार, रोहित प्रकाश सेठ, अजित कुमार, प्रमोद यादव, राहुल चौबे, आशीष तिवारी, मो नसीम, संतोष सिंह, दुर्गेश सोनी, ललित जाट, रवि कांत मिश्रा, अनुज मिश्रा, जीवन सिंह, सुनील खत्री, उदय जसवाल ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।