सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच अंतरानुभागी नेवी और स्टोर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए नेवी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों ने 69 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए स्टोर टीम ने लक्ष्य को 9 ओवरों में प्राप्त कर 3 विकेट्स रन से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच राहुल पाठक को दिया गया। जिन्होंने 2 विकेट लिए और 28 रन बनाए।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच आदित्य विस्डम और ग्लोबल के टेक टीमों के बीच खेला गया, जिसमे विस्डम टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए ग्लोबल टेक की टीम 50 रन ही बना सकी। विस्डम की टीम 22 रनों से विजयी हुई। मैन आफ द मैच आमिर को दिया गया। जिन्होंने 2 विकेट लिए और 29 रन बनाए।
मैच के संचालन में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के अरुण दुबे आनंद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश, महेंद्र रजक, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, कवर पाल, आनंद तिवारी, राहुल चौबे, आशीष तिवारी, जीजो जैकब, रविकांत मिश्रा, संतोष राजपूत, पंकज साहू, राहुल पटेल, कृष्णा, दीपक, मुकेश पाण्डे आदि का विशेष सहयोग रहा।