OFK सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने सौंपा महाप्रबंधक को ज्ञापन: कर्मचारियों को वर्क लोड दिये जाने की मांग

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन खमरिया ने आयुध निर्माणी में व्याप्त विसंगतियों को लेकर कर्मचारियों के मन में जो एक भय की स्थिति बनी हुई है उसी तारतम्य में यूनियन ने महाप्रबंधक को बिंदुवार विषय वस्तु से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य मांग है कि निर्माणी में पर्याप्त वर्क लोड दिया जाए।

प्राय: देखा जा रहा हैं वर्क लोड की कमी होने के कारण कई अनुभाग में कार्य ठप पड़ा हुआ है। जिस कारण कर्मचारियों को एक अनुभाग से दूसरे अनुभाग में स्थानांतरित किया जा रहा है। जिससे अनुभाग को गारंटी वेजेस से बचाया जा सके। ये कहीं ना कहीं कर्मचारियों में असंतोष पैदा कर रहा है, अत: अति शीघ्र वर्क लोड उपलब्ध कराया जाए।

बोर्ड के आदेश के बाद कर्मचारियों को एचआरए एवं एसएफए पर ओटी बोनस का भुगतान किया जाए जो 2006 से लम्बित है।

लेखा विभाग का विकेंद्रीकरण के पूर्व कर्मचारियों के समस्त भुगतान जैसे फिक्सेशन का एरियर्स, मेडिकल बिल, एलटीसी आदि का भुगतान अति शीघ्र किया जाए, जिसको लेकर कर्मचारियों में एक भय का वातावरण निर्मित है।

सुरक्षा विभाग द्वारा तुगलकी फरमान जिसमें स्टीकर की बाध्यता को समाप्त करते हुए अर्थदंड के प्रावधान को खत्म किया जाए।

वो एनपीएस कर्मचारी जिनकी 1 जनवरी 2004 के पहले विज्ञापन या प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी, उन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल किया जाए।

इस्टेट एरिया में मकानों में चोरी की घटनाएं प्राय आम हो चुकी है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष का वातावरण निर्मित हो रहा है।

निर्माणी अस्पताल में डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ अपनी पूरी शिद्दत से कार्य कर रहे हैं, किंतु उपयुक्त दवाइयां उपलब्ध ना होने से मरीजों को अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहा है। अत: उपयुक्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाए साथ ही डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई जाए।

स्टोर कीपर एवं अन्य पदों के लिए लंबित एलडीसी परीक्षा अभिलंब आयोजित की जाए।

फायरमैन एवं दरबानों को पदोन्नति अवसर दिलाने हेतु 4 ग्रेड स्ट्रक्चर लागू किया जाए।

अंतर निर्माणी स्थानांतरण हेतु लंबित प्रकरणों पर शीघ्र निर्णय कर स्थानांतरण किया जाए।

डिग्री डिप्लोमा धारी इलेक्ट्रिकल ब्रांच के औद्योगिक कमज़्चारियों के पूवज़् की भांति इलेक्ट्रिकल कपंटेंसी परीक्षा से छूट जारी रखी जाए।

चार्जमेन की पद स्थापना उनके ब्रांच के अनुरूप की जाए एवं तकनीकी चार्जमेन को उनकी सहमति के बिना गैर तकनीकी कार्यों में तैनात ना किया जाए।

यूनियन ने इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेने के लिए महाप्रबंधक को ज्ञापन प्रस्तुत किया है एवं पर्चां वितरण कर कर्मचारियों से ज्ञापन के समय उपस्थित रहने की अपील की है। इस तारतम्य में अरुण दुबे जेसीएम II ने समस्त मांगो को यूनियन के माध्यम से प्रशासन के समक्ष रखा है।

यूनियन के महामंत्री आनंद शर्मा, अमित चौबे, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, महेंद्र रजक, जीजो सी जैकब, राहुल चौबे, धर्मेंद्र रजक, हृदेश यादव, अनुपम भौमिक, आशीष तिवारी, उदय जयसवाल, रविकांत मिश्रा, संतोष सिंह, राहुल पटेल, अजब सिंग, रामबाबू, मुकेश विनोदिया ने ज्वलंत मुद्दों का समाधान अति शीघ्र करने का अनुरोध किया है।