मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में कुछ समय से लगातार मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक संघर्षरत है एवं अपने अभियान के तहत संगठन आंदोलन भी करने जा रही है।
इसी कड़ी इंटक की कार्यशैली से प्रभावित होकर लाल झंडे के श्रमिक नेता हरदीप भसीन, डेलीगेट अंबिका सिंह, मनोज कुमार, हरेराम, मोहन कुमार, राकेश भगत, उत्कर्ष शुक्ला ने आज पूरे तन मन धन से इंटक का साथ देने का वादा किया और सभी ने यूनियन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
गौरतलब है कि पूर्व में भी लाल झंडे के सैकड़ों साथी इनकी गलत नितियों के सम्बन्ध में यूनियन छोड़कर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक में शामिल हुए थे। आईएनडीडब्ल्यूएफ के उपाध्यक्ष अरूण दुबे ने कहा कि मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अब अभियान और तेज होगा, साथ ही आव्हान किया कि इस अभियान जो साथी जुड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है।
यूनियन के आनंद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, राकेश जायसवाल, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, अनुपम भौमिक, जीजो जेकब, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, मुकेश विनोदिया, दीपक कुमार, मो. नसीम, राहुल चौबे, आशीष तिवारी, मुकेश पाण्डेय, रमेश यादव, संतोष सिंह, अजब सिंह, दुर्गेश सोनी, रिचा सिंह, प्रमोद यादव, टी. राबिन, उदय जायसवाल, जीवन सिंह, मुकेश मुखिया, रोहित सेठ, अजीत सिंह, रविश सिन्हा, सनी चौरसिया, प्रकाश ठाकुर, रामबाबू मीणा, सुनिल खत्री, आनंद तिवारी, धर्मेंद्र कोरी, कंवरपाल, विनीत यादव, विनय कुमार,अभय झारिया, रामजी कुमार, बाला, प्रमोद पाली, हरिशंकर आदि ने सभी साथियों का फूल माला से स्वागत किया।