सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बंद कर नेशनल पेंशन योजना शुरू की गई है, जिसका लगातार विरोध हो रहा है और कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यदि नेशनल पेंशन योजना में इतनी खूबियाँ है तो जन प्रतिनिधियों के लिए भी नेशनल पेंशन योजना लागू क्यों नहीं की जा रही।
पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने बताया कि NFIR नई दिल्ली के आह्वान पर पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ ने आज सोमवार 21 अगस्त को पमरे के भोपाल, कोटा, जबलपुर मंडलों, कोटा-भोपाल, वर्कशॉप शैडो सहित विभिन्न स्टेशनों पर नेशनल पेंशन योजना (NPS) के विरोध में केन्द्र सरकार व रेल प्रशासन के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भी संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल के नेतृत्व में द्वार सभा के माध्यम से जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।
इस दौरान मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने कहा भारतीय रेल को 24 घंटे 365 दिन अनवरत चलाने हेतु रेल कामगार अपने खून को पसीना बहाता है, वर्ष के प्रत्येक मौसम सर्दी, गर्मी वारिश में बीमारी की या मौत की चिंता न करते हुये अपनी ड्यूटी पर तैनात रहता है रेलवे विभाग का काम सेना के बाद सबसे जोखिम भरा है। देश के अंदर औसतन दो रेल कर्मचारी प्रतिदिन ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान गंवाते हैं तथा कई कर्मचारी अंग-भंग हो जाते है। किंतु वर्ष 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों को पेंशन से बाहर रख दिया गया, जिसका कि एनपीएस नाम दिया गया है। किंतु 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद रेल कामगार कड़ी मेहनत करने के कारण शारीरिक रुप से भी कमजोर हो जाता है ऐसे में कोई कर्मचारी (देश का नागरिक) अपनी व परिवार गुजर-बसर कैसे करेगा। यह भारत की लोकप्रिय सरकार को सोचना चाहिये।
संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, दीना यादव, आरए सिंह आदि वक्ताओं ने सरकार को उग्र आन्दोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नेशनल पेंशन योजना (NPS) में इतनी खूबियाँ जो खासकर सरकार गिना रही है तो जन प्रतिनिधियों के लिए भी नेशनल पेंशन योजना (NPS) लागू क्यों नहीं करती। जनप्रतिनिधि कई ओपीएस लेकर लाभान्वित हो रहे है और कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है।
सभा का संचालन संतोष त्रिवेणी सहा. मंडल सचिव द्वारा किया गया। प्रदर्शन के दौरान मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, दीनायादव, आरए सिंह, दीपक केसरी, एसआर बाउरी, रोशन यादव, हर्ष वर्मा, बौबी धोलपुरी, एसके वर्मा, सुधीर यादव, अंकित मालवीया, अनिल कौरव, एसंविद प्रसन्न गुप्ता, नवीन कुमार, पुंद्रिक चंद, अनिकेत कुमार, संजय चौधरी, मंदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।